मेष राशि चन्द्रमा आपकी राशि में है,
आत्मसम्मान और आत्म-साहस बढ़ेगा.


कॉम्पिटिटिव और सामान्य
छात्र अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे.


रिप्लाई देते समय जल्दबाजी से बचें,
गलत जवाब से नुकसान हो सकता है.


बिजनेस पार्टनरशिप की
योजना सोच-समझकर बनाएं.


ग्राहक को डेट्स देने में सतर्क रहें,
कार्य पूरा होने में शंका है.


एंप्लॉयड पर्सन का
दिन मिलाजुला रहेगा.


वर्कस्पेस पर लोग आपकी
कार्यशैली से प्रभावित हो सकते हैं.


परिवार के साथ भोजन करें
और अपनी योजनाएँ साझा करें.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लाल वस्त्र,
तुलसी और मिश्री का भोग अर्पित करें.