मेष राशि चन्द्रमा 12वें भाव में होने से
नए संपर्क से कार्य में रुकावट संभव.


आलस्य के कारण बिजनेस
कार्य में देरी होगी.


जरूरी डॉक्यूमेंट सुरक्षित
रखें, विवादों से बचें.


परीक्षा नजदीक है,
पढ़ाई में अभी से गंभीर रहें.


नौकरीपेशा लोग
अनुशासनहीनता से बचें.


कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण कार्य
टालना हानिकारक होगा.


कठोर शब्द पेरेंट्स
को नाराज़ कर सकते हैं.


खिलाड़ी व कलाकार
इवेंट को लेकर भ्रमित रहेंगे.


मोबाइल-लैपटॉप का अधिक
प्रयोग आंखों के लिए हानिकारक.