चंद्रमा 8वें भाव में होने से आज जटिल
मामलों में परेशानियां बढ़ सकती हैं.


करियर में असफलता से निराश न हों,
बल्कि उससे सीख लेकर खुद को सुधारें.


लव लाइफ में तकरार बढ़
सकती है, संभलकर संवाद करें.


नौकरीपेशा लोग अधूरे कार्य जल्द
पूरा करें, वरना जॉब खतरे में पड़ सकती है.


प्रतियोगी छात्र दूसरों के विवादों
से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान दें.


माता-पिता का साथ और आशीर्वाद
आज आपके लिए संबल बनेगा.


हृदय रोगी चिंता न करें और
खुद को शांत रखने का प्रयास करें.


व्यापारी नकली माल से सावधान रहें,
खरीद से पहले कंपनी की जांच ज़रूर करें.


सरकारी अधिकारियों से विवाद हो
सकता है, संयम और शांति से निपटें.