चंद्रमा के 12वें भाव में होने से
कानूनी मामले सुलझने की संभावना है.


महिलाओं को घरेलू बजट पर
विशेष ध्यान देना होगा बजट बिगड़ सकता है.


प्रेम संबंधों में मनमुटाव हो सकता है,
स्थिति संभालने के लिए पहले से तैयार रहें.


नौकरीपेशा लोग जल्दी सफलता की
चाह में गलत लक्ष्य का चुनाव न करें.


छोटी-मोटी बीमारियों से परेशानी हो सकती है,
इसलिए पहले से ही सतर्क रहें.


पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है,
लेकिन चिंता की जगह सुधार पर ध्यान दें.


व्यापारियों के लिए स्थिति थोड़ी
चिंताजनक हो सकती है धैर्य से काम लें.


अभी बिज़नेस में निवेश सोच-समझकर
करें समय अनुकूल नहीं है.


कपल्स को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना
चाहिए साथ में समय बिताना लाभकारी रहेगा.