चंद्रमा के प्रभाव से कानूनी मामलों
को समझने और संभालने का समय है.


बिजनेस में ब्रांडिंग और टीम मैनेजमेंट
की अनदेखी से नुकसान हो सकता है.


प्रोडक्ट की क्वालिटी, मैन्युफैक्चरिंग और
पैकेजिंग पर ध्यान देना जरूरी होगा.


जहाँ आपकी जरूरत नहीं,
वहां चुप रहना ही बुद्धिमानी होगी.


सेहत गड़बड़ हो सकती है,
खुद को समय दें और ध्यान रखें.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में बहस से दूरी
बनाएं, झगड़ा बड़ा रूप ले सकता है.


प्रतियोगी छात्र पढ़ाई में पूरा जोर लगाएं,
यह साल निर्णायक हो सकता है.


गाड़ी चलाते समय सावधानी रखें
और सीट बेल्ट जरूर पहनें.


ऑफिस में विरोधियों से सतर्क
रहें और टीमवर्क को बढ़ावा दें.