चंद्रमा 12 वें भाव में होने से विदेशी
संपर्कों से जुड़े काम में रुकावटें आएंगी.


लव और मैरिड लाइफ में विवाद की
आशंका है, वाणी पर संयम रखें.


कार्यस्थल पर लीडरशिप में
गिरावट से मन असंतुष्ट रह सकता है.


नौकरीपेशा लोग अपने कार्यों को दोबारा
जांचें, जल्दबाज़ी में गुणवत्ता न घटे.


पारिवारिक निर्णय जल्दबाज़ी में न लें,
सोच-समझकर फैसला करें.


काम में सुधार तभी आएगा
जब प्रदर्शन बेहतर होगा.


बिजनेस सुधार के प्रयासों में असफलता मिल
सकती है, लेकिन सीख लेकर आगे बढ़ें.


बिजनेस पार्टनर से छोटी बातों पर
बहस संभव है, संयम जरूरी है.


किसी की चालाकी में फंसने
से बचें, दिमाग खुला रखें.