कुंभ राशि में चंद्रमा की
स्थिति से जॉब में नयापन आएगा.


स्पोर्ट्स पर्सन का कमबैक
सफल होगा, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस से बचें.


फैमिली में स्पिरिचुअल
प्रोग्राम में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.


वर्कप्लेस पर नई
जिम्मेदारी मिल सकती है.


एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन व्यस्त
रहेगा, अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.


सोशल लेवल पर नए
कार्यों में व्यस्त रहेंगे.


आलस्य से बचने की
जरूरत है, मन भटकेगा.


लव पार्टनर के साथ लॉन्ग
ड्राइव की प्लानिंग हो सकती है.


बिजनेस में पुराना बिल क्लियर हो सकता है, बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है।