अक्षय तृतीय 30 अप्रैल 2025 को है. इस दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त
रहता है.


मांगलिक कार्य, सोना, वाहन, संपत्ति खरीदने के लिए अक्षय
तृतीया का दिन सर्वश्रेष्ठ है.


अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन
नमक भी खरीद सकते हैं.


सेंधा नमक का संबंध भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र
माता, मानसिक शांति के कारक ग्रह चंद्रदेव से माना जाता है.


इस दिन सेंधा नमक खरीदने से धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है.



कहा जाता है कि इस दिन नमक का दान जरूर करना चाहिए.
इससे पितृ प्रसन्न होते हैं.


अक्षय तृतीया पर दिए दान का अक्षय फल मिलता है. सुख
सौभाग्य, समृद्धि में वृद्धि होती है.


इस दिन सुहाग सामग्री मां गौरी को चढ़ाने से गृहस्थ
जीवन में खुशहाली आती है.