असिन की शादी टूटने की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई है

दरअसल असिन ने अपने इंस्टाग्राम से पति राहुल शर्मा के साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं

उसके बाद से ऐसी खबरें फैलने लगी कि असिन की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है

अब इन खबरों पर असिन ने चुप्पी तोड़ी है और अपना रिएक्शन दिया है

असिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सच बताया है

असिन ने बताया कि वो पति संग गर्मियों की छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं

तलाक की खबरों को असिन ने महज अफवाह करार दिया है

असिन ने कहा कि ये बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर है

असिन ने बताया कि वो और उनके पति एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफस्ट कर रहे थे, तभी इस न्यूज के बारे में पता चला

असिन ने ये भी बताया कि पोस्ट शेयर करने में उनके अमेजिंग वेकेशन का 5 मिनट बर्बाद हो गया