असिन को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि उनकी शादी खतरे में है

असिन ने माइक्रोमैक्स के फाउमडर राहुल शर्मा संग शादी की थी

शादी के बाद असिन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था

अब असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है

इतना ही नहीं असिन ने अपनी वेडिंग फोटोज भी हटा दी हैं

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कहीं असिन अपने पति से तलाक तो नहीं ले रही हैं

असिन ने राहुल शर्मा संग 19 जनवरी 2016 में शादी की थी

असिन ने राहुल शर्मा संग दिल्ली में ईसाई और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी

असिन ने साल 2017 में बेटी अरिन को जन्म दिया था

रिपोर्ट कि मानें तो असिन ने राहुल संग की तस्वीरें फरवरी में ही डिलीट कर दी थी