अर्जुन बिजलानी मुंबई से गोवा की फ्लाइट में बैठे थे उन्हें खास कारण से गोवा जाना था

लेकिन फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि वे गोवा से बेंगलुरु पहुंच गए

इस बारे में खुद अर्जुन बिजलानी ने बताया अर्जुन ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण उनकी फ्लाइट ने री-रूट किया

जिसकी वजह से उन्हें बेंगलुरु उतरना पड़ा

दरअसल, अर्जुन अपनी मासी से मिलने गोवा जा रहे थे

अर्जुन मासी दीप्ति भटनागर का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे

हालांकि वे बाद में समय पर गोवा पहुंच गए

अर्जुन ने अपने गोवा पहुंचने पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कीं

और बताया कि वे अपनी मासी के हाथ का बना खाना खा रहे हैं

अर्जुन के गोवा-बेंगलुरु के इस फेर की स्टोरी पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया उनकी पत्नी ने भी कमेंट किया- क्या यार बेबी