समर्पण लामा इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब जीत गए हैं

ट्रॉफी के साथ समर्पण को 15 लाख रुपये प्राइज मनी मिली है

समर्पण ने केवल 20 साल की उम्र में ये मुकाम हासिल कर लिया है

समर्पण ने प्राइज मनी को लेकर प्लानिंग भी कर ली है

समर्पण के पिता काफी सालों से विदेश में नौकरी करते हैं

इसी के चलते समर्पण अपने पिता के साथ समय नहीं बिता पाते

डांसर ने अपने पिता को कहा है कि अब वे विदेश में काम न करें

साथ ही समर्पण अपने करियर को लेकर भी प्लानिंग कर रहे हैं

समर्पण डांस को प्रोफेशनली सीखना चाहते हैं

इसके लिए डांसर आने वाले करियर में कई कोर्स भी करेंगे