हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल म्यूजिक सुनने या बात करने के लिए होता है

रिपोर्ट के मुताबिक हेडफोन, ईयरफोन से कम हानिकारक है

यानी हेडफोन से ज्यादा ईयरफोन खतरनाक है

ईयरफोन को कान के अंदर लगाया जाता है

ईयरफोन लगाने से कान के पर्दे की बीच की दूरी कम हो जाती है

इसलिए ईयरफोन की आवाज कान के पर्दे पर सीधे पड़ती है

जिससे कान के पर्दे पर सीधा जोर पड़ता है

जबकि हेडफोन कान के ऊपर लगाया जाता है

ऐसे में हेडफोन थोड़ा कम नुकसान दायक है

लेकिन दोनों का प्रयोग कानों के लिए सही नहीं होता है