नई जींस को पहली बार 6 महीने के बाद ही धोना चाहिए

गंदी जींस में बैक्टीरिया पनप जाते हैं

इन बैक्टीरिया को मारने के लिए जींस को फ्रिज में रख सकते हैं

इसके लिए जींस को रातभर के लिए फ्रीजर में रखकर छोड़ दें

सुबह उसे फ्रिज से निकालकर धूप और स्वच्छ वातावरण में सुखा दें

इसके बाद जींस बैक्टीरिया रहित हो जायेगी

फिर आप जींस को पहन सकते हैं

जींस को गर्म पानी में धोने से भी बैक्टीरिया मर जाते हैं

लेकिन जींस को गर्म पानी में धोने से उसके रंग उड़ने लगता है

इसका बेहतर तरीका ये ही है कि आप जींस को फ्रिज में रख सकते हैं