बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट बनी हुई हैं



साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करके अर्चना इस कुर्सी पर बैठी थीं



आज हम आपको इस शो के लिए अर्चना पूरन सिंह की फीस बता रहे हैं



द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए अर्चना मोटी रकम चार्ज करती हैं



शो पर बेझिझक ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन की एक दिन की फीस लाखों में हैं



रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना की एक एपिसोड की फीस 10 लाख है



इसके अलावा 60 साल की अर्चना पूरन सिंह करोड़ों संपत्ति की मालकिन हैं



रिपोर्ट्स के अनुसार मिस ब्रिगेंजा की कुल नेट वर्थ करीब 222 करोड़ तक बताई जाती है



अर्चना के पास मुंबई के मड आइलैंड में एक आलीशान बंगला भी है



कपिल के शो पर अर्चना बेहद स्टाइलिश लुक्स में नजर आती हैं