अनुपमा की नंदनी उर्फ अनघा भोसले हाल ही में मराठी मुलगी लुक में नजर आईं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है



अनघा ने इस दौरान ब्लू नौवारी साड़ी पहन रखी थी



अनघा ने भगवान पांडूरंगा विठ्ठला और रुक्मिणी को गोद में कैरी कर रखा है



अनघा ने अपने लुक को नथ, स्टड और चांद बिंदी के संग कंप्लीट किया



अनघा ने अपने बालों का बन बनाकर गजरा लगाया था



अनघा अपने पैरेंट्स के संग पंढरपुर धाम दर्शन के लिए गई थीं



मालूम हो धर्म की राह पर चलने के लिए अनघा ने एक्टिंग छोड़ दी



अनघा का ज्यादातर वक्त अब कृष्ण की भक्ती में ही व्यतीत होता है



हालांकि अनघा ने कहा कि उन्हें कृष्ण की सेवा करना पसंद है, लेकिन उन्होंने सन्यास नहीं लिया



अनघा ने कहा कि अगर उन्हीं की तरह कोई धार्मिक शख्स मिलेगा तो वो शादी भी जरूर करेंगी