एपिसोड की शुरुआत में डिम्पी, वनराज और बा बात करते नजर आते हैं

जहां पता चलता है कि पाखी अधिक को छोड़ बेटी संग दिल्ली में रहती है

वहीं स्टोर रूम में परेशान अनुपमा अपने सोने का इंतजाम करती है

अनुज आध्या के लिए खाना बनता है जहां वो उसे गलती से छोटी कह देता है

जिसे सुन आध्या यानि छोटी अनु बेहद नाराज हो जाती है

ऑफिस जाते टाइम बा वनराज को अनुपमा के अमेरिका जाने के बारे में बताती है

अनुज श्रुति को आध्या का ध्यान रखने के लिए थैंक्यू कहता है

और बताता है कि वे सारा पुराना बिजनेस बेच के अमेरिका आया है

वहीं प्रोमो में श्रुति के साथ बैग बदलने के लिए आध्या भी आती है

जहां सेल्फी लेते टाइम आध्या के पीछे अनुपमा भी दिख जाती है