अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है

सीरियल में अनुज-अनुपमा का आमना-सामना हो चुका है

अनुपमा से मिलने के बाद अनुज की खुशी का ठिकाना नहीं रहता

अनुज, अनुपमा से मिलने की बात आध्या को बता देता है

अनुपमा का नाम सुनते ही आध्या, अनुज पर भड़क जाती है

गुस्से में आध्या, अनुज को ढक्का देकर गिरा देती है

अनुज, आध्या के गुस्से को शांत कराने की कोशिश करता है

इस पर आध्या, अनुज को धमकी दे देती है

आध्या कहती है कि अगर आप उस औरत से मिलने गए, तो आप अपनी बेटी खो देंगे

इसके बाद अनुज, आध्या को गले लगाकर शांत कराता है