बिग बॉस17 की ट्रॉफी हारने के बाद करीब आए अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन

अंकित लोखंडे बिग बॉस 17 की ट्रॉफी हार गई हैं

मुनव्वर फारूकी ने अंकिता को पछाड़कर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

अंकिता के एविक्शन के बाद वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया

जब अंकिता टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं

वहीं एक्ट्रेस की सास की आखों में भी आंसू दिखे

अंकिता के पति विक्की जैन जो पूरे शो में पत्नी से लड़ते झगड़ते दिखे थे

वो भी अपनी पत्नी के निकलने पर उदास नजर आए

जैसे ही सलमान ने अनाउंस किया अंकिता एविक्ट हो गई हैं

वैसे ही विक्की का चेहरा एकदम मुरझा गया और वो इमोशनल हो गए

शो में भले ही कपल हमेशा लड़ते दिखा

लेकिन दोनों के दिल में एक दूजे के लिए बेशुमार प्यार है