अनुपमा शो में बड़ी हलच होने जा रही है

अमेरिका गई अनुपमा अब अनुज के और करीब पहुंच गई है

शो में अनुज कपाड़िया का एक बड़ा एक्सीडेंट हो जाता है

तब सुकृति, अनुपमा के होटल से खाना मंगाती है

अनुपमा, अनुज के लिए खाना लेकर पहुंचती है

लेकिन, अनुपमा-अनुज एक-दूसरे से मिल नहीं पाते

खाना खाते ही अनुज को अनुपमा के हाथ का खाना याद आ जाता है

अनुज उस रेस्टोरेंट में जाने की जिद करता है, जिसमें अनुपमा काम करती है

सुकृति, अनुज से उस रेस्टोरेंट में ले जाने का वादा करती है

वहीं, अब तक अनुपमा, अनुज के बारे में कुछ नहीं जानती