पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा का क्रेज आज भी बखूबी बना हुआ है

इससे जुड़ी कोई न कोई खबरें सामने आते रहती है

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दयाबेन की शो में जल्द ही वापसी होगी

इसके कुछ संकेत शो के प्रोड्यूसर ने दिए

तो वहीं कुछ संकेत शो की मेसेस सोढ़ी ने दिया है

शो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था दयाबेन की वापसी जरूर होगी

लेकिन अभी तक शो में दयाबेन की वापसी नहीं हुई

मेसेस सोढ़ी का रोल निभाने वाली मोनाज मेवावाला ने कहा मुझे नहीं पता दयाबेन की वापसी कब होगी

आगे कहती हैं अगर दयाबेन आती हैं तो उनके साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड है

आपको बता दें कि दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थी जिसके बाद वापस नहीं आईं