फराह खान ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के पर्दे के पीछे से एक और फूड वीडियो शेयर किया

इस वीडियो में फराह खान फैंस को डिश दिखा रही हैं

इस क्लिप में फराह की को-जज मलाइका अरोड़ा, गौहर खान और जावेद जाफ़री शामिल हैं

फराह खान ने अपने फॉलोअर्स को झलक दिखला जा के खाने वाले दृश्यों की एक और झलक दिखाई

फराह इस वीडियो में खूब मस्ती-मजाक कर रही हैं

इस वीडियो में दिखाए गए खाने को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाएगा

वीडियो की शुरुआत फ्रेश धनिए की पत्तियों से ग्रॉनिश खट्टा आलू की सब्जी के स्वादिष्ट बाउल से होती है

फराह खान की वीडियो में जैसे ही कैमरा घूमता है , हमें बैंगन तवा फ्राई और उसके बाद कीमा, सफेद चावल और पीली दाल दिखाई देती है

क्लिप के दौरान, फराह को यह कहते हुए सुना जाता है , गौहर के को-गेस्ट के लिए, हमारे पास दाल है

मलाइका ने अरशद के कुलिनरी स्किल की सराहना करते हुए उन्हें फ्लाइंग किस भेजी