अनुपमा में गणेश चतुर्थी के मौके पर धमाकेदार ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे

अनुज-अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव होगा, स्लाइड्स के जरिए जानें

अनुज अनुपमा के सामने फूट-फूट कर रोता नजर आएगा

ये भी बताएगा कि वो मालती देवी से कितनी नफरत करता है

वहीं डिम्पी को चक्कर आएंगे और किंजल उसे संभालेगी

ये डिम्पी की प्रेग्नेंसी या किसी बीमारी का ट्विस्ट ला सकता है

वहीं बाबू जी मालती देवी को चाय पिलाएंगे तो बा गुस्सा होती नजर आएगीं

अनुज गणेश चतुर्थी को अपनी जिंदगी का सबसे जरूरी दिन बताएगा

गणेश चतुर्थी में अनुज बप्पा के जैसे मालती देवी को भी घर से बाहर भेजेगा

अनुपमा अनुज की इस जिद से काफी परेशान नजर आएगी