दीपिका और शोएब अपनी लाइफ का खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं

दरअसल कपल हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं

शोएब इब्राहिम के घर 21 जून को किलकारी गूंजी थी

एक्ट्रेस की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई

तीन महीने का होने पर कपल ने अपने बेटे को सभी से मिलवाया

दीपिका ने बेबी रुहान के चेहरे का रिवील करते हुए पोस्ट शेयर किया है

उन्होंने कैप्शन में लिखा हमारा रूहान आप सबके सामने है दुआओं में शामिल रखिएगा

कपल ने बताया बड़े बुजुर्गो का कहना है 3 महीने के पहले बच्चे की तस्वीरें नही दिखाई जाती

इस मौके पर कपल ने केक काटर जश्न मनाया

इसी दौरान शोएब ने कहा कि बेटे का चेहरा दिखाकर काफी हल्का महसूस कर रहे हैं