अनुपम खेर और किरण खेर की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है

किरण खेर ने 1985 में अनुपम खेर से दूसरी शादी रचाई थी

लेकिन क्या आप जानते हैं इनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी.

Image Source: अनुपम खेर फेसबुक

आज हम बताएंगे शादीशुदा किरण की जिंदगी में अनुपम कैसे आए थे

Image Source: किरण खेर इंस्टा

एएनआई से हुई बातचीत में अनुपम ने अपनी लवस्टोरी पर बात करी है

अनुपम ने बताया किरण से उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी

Image Source: अनुपम खेर फैंस फेसबुक

पहले तो किरण और अनुपम केवल अच्छे दोस्त हुआ करते थे , दोनों साथ में थिएटर किया करते थे

उस दौरान किरण खेर शादीशुदा थी और उनका बेटा भी था

लेकिन जब किरण की शादी में दिक्कत आनी शुरू हुई और अनुपम को भी उनके पार्टनर ने डिच कर दिया तब जाकर चीज़ें बदल गईं.

अनुपम ने कहा कि हम पति पत्नी से पहले एक दुसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं