28 अप्रैल को रिलीज़ हुई पोन्नियिन सेल्वन 2 थिएटर्स में धूम मचा रही है

Image Source: पोन्नियिन सेल्वन 2 फेसबुक पेज

फिल्म में ऐश्वर्या राय का किरदार देख फैंस उनके कदरदान बन चुके हैं

शाही आउटफिट के साथ एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई हैवी ज्वैलरी के भी खूब चर्चे हुए हैं

Image Source: पोन्नियिन सेल्वन 2 फेसबुक पेज

पीएस 2 में पहनी गई ज्वैलरी कृष्णदास एंड कंपनी ब्रैंड की है

ज्वैलरी की ये ब्रैंड 150 साल पुरानी है

Image Source: पोन्नियिन सेल्वन 2 फेसबुक पेज

ऐश ने ज्वैलरी पहनी है वो 22 कैरेट गोल्ड और अनकट डायमंड से बनाई गई है

मांग टीके से लेकर हाथ में पहने कढ़े एक्ट्रेसेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं

कान के झुमके से लेकर गले में पहना हार बारीकी से तैयार किया गया है

तृषा की ज्वैलरी को भी 22 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है

Image Source: पोन्नियिन सेल्वन 2 फेसबुक पेज

इन रॉयल लुक्स को पर्दे पर रियल दिखाने के लिए मेकर्स ने खूब पैसे उड़ाए हैं