टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है

पवित्र रिश्ता से फेम पाने वाली अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ मुंबई में रहती हैं

अंकिता के पास मुंबई में महल जैसा लग्जरी घर है

अंकिता के घर का इंटीरियर देख आपकी आंखे खुली रह जाएंगी

अंकिता का घर मुंबई के पॉश एरिया में है और यह 8 बीएचके अपार्टमेंट है

अंकिता के घर की एंट्रेंस बहुत ही सुंदर है जिसे हर त्योहार पर सजाया जाता है

अंकिता लोखंडे ने अपना पूरा घर ऑफ व्हाइट थीम से सजाया है

अंकिता और विक्की के लिविंग एरिया में भी व्हाइट लग्जरी सोफे लगे हैं

तो वहीं घर में फर्नीचर भी ज्यादातर ऑफ व्हाइट रंग का है

अंकिता के घर की बालकनी भी काफी स्पेशियस है