अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी को बिग बॉस में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है

दोनों के बीच खट्टे मीठे रिश्ते देखने को मिल रहे हैं

दोनों को एक दूसरे पर कई बार प्यार लुटाते हुए देखा जाता है

कहा जाता है कि कपल ने पहले एक दूसरे को कुछ साल डेट किया

फिर कपल ने साल 2021 में शादी कर ली

फिल्मी बीट की रिपॉर्ट की मानें तो विक्की ने अंकिता से पहले एक्ट्रेस ट्विंकल बाजपयी को डेट किया था

विक्की उन दिनों बॉक्स क्रिकेट लीग के मालिक थे

इसी दौरान विक्की और ट्विंकल बाजपयी में नजदीकियां बढ़ने लगीं

विक्की ने ट्विंकल को साल 2012 में डेट किया था

हालांकि बाद में दोनो का ब्रेकअप हो गया था