अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के पॉपुलर कपल में से एक हैं

लेकिन बिग बॉस हाउस में अंकिता और विक्की के बीच प्यार से ज्यादा लड़ाई देखी जा रही है

लेटेस्ट प्रोमो में मन्नारा की वजह से अंकिता और विक्की में लड़ाई होती नजर आई

विक्की से अंकिता कहती हैं आज अचानक मन्नारा लाइफ में आ गई है

आपको बहुत ज्यादा अच्छी लगती है वो न, बहुत मजा आ रहा है उसके साथ

विक्की कहते हैं गलत क्या है उसमें, लॉजिक बताइए, कुछ रीजन दीजिए

अंकिता इस पर बुरी तरह भड़ती हैं और कहती हैं तेरे को प्रॉब्लम क्या है

गार्डन एरिया में बहस के बाद अंकिता और विक्की किचन एरिया में बहस करते हैं

अंकिता कहती हैं मुझे सोच मसझकर निर्णय लेना चाहिए था, विक्की ने कहते हैं लाइफ में कौन से निर्णय सोच समझकर लिए हैं

अंकिता फूट-फूटकर रोती हैं और कहती हैं तेरा सब खत्म हो गया है मेरे से प्यार