अंजलि आनंद ने रॉकी रानी फिल्म में गायत्री उर्फ गोलू की भूमिका निभाई है

गोलू फिल्म में रणवीर सिंह की बहन होती है

फिल्म में अंजलि ने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई है

जो वजन की वजह से दुनियालों यहां तक कि घरवालों से भी ताने सुनती है

अंजलि का कैरेक्टर दिल को छू जाने वाला है

रियल लाइफ में भी एक्ट्रेस ने ऐसी मुश्किलों का सामना किया है

अंजलि ढाई किलो प्रेम और कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे शो में नजर आ चुकी हैं

अंजलि जब खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनीं तो उनका काफी मजाक उड़ा था

उस दौरान ट्रोल्स ने कहा-अरे ये वहां जाकर क्या करेगी

लोगों ने कहा-भारती सिंह तो फनी थी इसलिए टिक गई, ये एक एपिसोड में ही बाहर हो जाएगी

हालांकि अंजलि इन सबसे निराश नहीं हुईं, उन्होंने सिर्फ मेहनत की और आगे बढ़ीं