रणबीर कपूर फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में हैं

हाल ही में ट्रेलर लॉन्च में रणबीर ने पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं

रणबीर ने कहा कि राहा के आने के बाद से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है

इतनी खुशी उन्होंने आज तक महसूस नहीं की

और इसलिए वे भगवान का शुक्रिया भी करते हैं

आगे रणबीर ने कहा कि वे राहा के बाद दूसरा बेबी भी चाहते हैं

और वो ये भी चाहते हैं कि दूसरा बेबी भी लड़की ही पैदा हो

राहा के फ्यूचर के बारे में उन्होंने कहा कि वे उसका सपोर्ट करेंगे

उनकी बेटी जो बनना चाहे वे उसे बनने देंगे

और इसी के साथ अपने पेरेंट्स से मिली वैल्यूज भी उसमे डालेंगें