फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद से ही एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी लाईमलाइट में बनी हुई है

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स देने के बाद तृप्ति साउथ सुपर स्टार प्रभास संग रोमांस करती नजर आएंगी

रिपोर्ट्स की माने तो तृप्ति डायरेक्टर संदीप रेड्डी की अगली फिल्म स्प्रिट में अपने रोमांस का जादू बिखेरेगीं

फिल्म स्प्रिट के लीड एक्टर बाहुबली फेम प्रभास हैं

हालांकि Gulte.com के मुताबिक तृप्ति एनिमल के सिक्वेंस का हिस्सा होंगी लेकिन उनकी स्प्रिट में कास्टिंग कंफर्म नहीं है

खबरे हैं कि फिल्म स्प्रिट की अभी तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं हुई है इसलिए तृप्ति की कास्टिंग को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है

हालांकि फिल्म स्प्रिट में तृप्ति का प्रभास संग दिखना रोमांचक तो होगा

तृप्ति कई शोज और सीरीज में काम कर चुकी है लेकिन एनिमल ने उनके करियर को पीक दिया है

तृप्ति फिल्हाल फिल्म एनिमल की सक्सेस को एंजॉय कर रही है

तृप्ति अपनी अगली फिल्म में विक्की कौशल संग नजर आएंगी