कृति सेनन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं

ऐसे में वेडिंग सीजन में आपको भी दिखना है क्लासी तो रीक्रिएट करें कृति का ये ट्रेंडी साड़ी लुक

गोल्ड एंड सिल्वर टीशू सिल्क साड़ी में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं अदाकारा

टीशू साड़ी के साथ गोल्डन हाफ स्लीव्स ब्लाउज एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है

कृति ने इस लुक में मिनिमल मेकअप किया है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है

एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्रैसलेट टाइप कड़ा और गोल्डेन इयरिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है

टीशू साड़ी के अलांवा एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक भी वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है

एक्ट्रेस ने हैवी साड़ी में फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर कर, अपने फैंशन में ग्लैमर का तड़का लगा दिया है

फुल स्लीव्स के साथ लटकन वाले ब्लाउड का भी आजकल खूब चलन है

एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक भी शादी के लिए बेस्ट ऑप्शन है

दोनों में से किसी भी लुक को रीक्रिएट कर आप दिखेंगी पूर महफिल में सबसे अलग