मुसलमान क्यों नहीं खाते सुअर का मांस



मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान में सुअर के मांस को बताया गया है हराम



कुरान की अलग-अलग आयतों में है इसका जिक्र



कुरान के मुताबिक, ऐसा कोई भी जानवर जो हलाल न हो उसे नहीं खाया जा सकता



कुरान में कहा गया है कि मरे हुए जानवरों का मांस खाना हराम है



कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक, सुअर का मांस खाने से 72 तरह की बीमारियां हो सकती हैं



सुअर के मांस में होता है टाईनिया सोलियम नाम का बैक्टीरिया



यह आपके दिमाग पर कर सकता है सीधा असर



इतना ही नहीं सुअर को माना जाता है सबसे गंदा जानवर



इसलिए इस्लाम में सुअर का मांस खाना हराम है