अनारकली का नाम हिंदुस्तान के इतिहास के रूह में बसता है

हिंदुस्तान का इतिहास मुगलों के जिक्र के बिना अधूरा है

अनारकली लाहौर पंजाब में रहने वाली मुगल काल के दौरान की दासी थी

अनारकली का असली नाम नादिरा बेगम बताया जाता है

कुछ इतिहासकार अनारकली को शर्फुन्निसा के नाम से भी पुकारते हैं

वह ईरान के व्यापारियों के कारवा के साथ लाहौर आई थी

नादिरा की खूबसूरती के चर्चे पूरे शहर में होने लगे थे

ऐसे में अनारकली को अकबर के दरबार में तलब किया गया

अनारकली को डांस का काफी शौक था, अकबर को उसका अंदाज बहुत पसंद आया

तब बादशाह अकबर ने ही नादिरा को अनारकली का नाम दिया

अनारकली का मकबरा पाकिस्तान में है

उसका मकबरा ताजमहल की तरह  दिखता है

अनारकली का मकबरा जहांगीर ने गद्दी संभालने के बाद बनवाया था