सुपरस्टार रजनीकांत करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं

ऐसे में फैंस रजनीकांत की एजुकेशन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं

बचपन से रजनीकांत को स्पोर्ट्स में काफी इंट्रेस्ट रहा है

वह बेंगलूरु के गवीपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मॉडल प्राइमरी स्कूल में पढ़े हैं

एक्टर इसके बाद रामकृष्ण मठ में एनरोल हुए, जहां उन्होंने वेद आदि पढ़े

मठ में ही अभिनेता प्ले और ड्रामाज में पार्ट लेते थे

सुपरस्टार ने आचार्य पाठशाला पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया

वहां उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स के पूरा होने तक पढ़ाई की

अपने अभिनय को निखारने के लिए वह M.G.R. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में गए

रजनीकांत ने एक्टिंग में डिप्लोमा किया हुआ है