अमीषा पटेल अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं

अमीषा अपनी फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहीं हैं

वहीं अमीषा ने एक इंटरव्यू में कुछ पर्सनल बातें शेयर की हैं

कहो ना प्यार है से करियर की शुरुआत करने वालीं अमीषा ने एक इंटरव्यू में बताया

उन्हें तो गदर फिल्म के डायरेक्टर तक ने जज किया था

एक्ट्रेस ने बताया जब वह सेट पर जाती थीं तो लोग उनके लिए कहते थे कि क्या एक्टिंग करेंगी

ये तो मर्सिडीज में आती हैं

अनिल शर्मा ने भी जब अमीषा को मर्सिडीज से उतरते देखा तो उनके मुंह से भी यही निकला था

लेकिन शूटिंग शुरू हुई तो अमिशा की ऐक्टिंग देख अनिल शर्मा ने उनकी खूब तारीफ की

फिल्म गदर में सनी देओल के अपोजिट सकीना के किरदार में अमीषा ही जंच सकती थीं

आज अमीषा अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों करोंड़ो दिलों में राज करती हैं