औरंगजेब ने 48 साल 7 महीने तक भारत पर किया शासन



औरंगजेब को माना जाता था साम्राज्य का सबसे कट्टर बादशाह



औरंगजेब और बानो बेगम की सबसे बड़ी बेटी थी जेबुन्निसा



एक बेहतरीन शायरा थी जेबुन्निसा



पिता के डर से महफिलों और मुशायरों में छिपकर जाती थी जेबुन्निसा



जेबुन्निसा को राजा छत्रसाल से हो गया था प्रेम



बुंदेला महाराजा छत्रसाल से औरंगजेब की थी कट्टर दुश्मनी



बेटी के प्रेस प्रसंग की बात जानकर औरंगजेब को आ गया गुस्सा



अपनी 20 साल बेटी को औरंगजेब ने कर दिया कैद



कैद में रहते हुए ही औरंगजेब की बेटी जेबुन्निसा की हो गई थी मौत