परिणीति चोपड़ा बेहद फूडी हैं ऐसे में उन्होंने अपनी शादी में स्पेशल फूड मेन्यू का बहुत ख्याल रखा है

सभी मेहमानों को ध्यान में रखकर फूड मेन्यू तैयार किया गया है

ऐसे में राजस्थान में हो रही इस ग्रैंड वेडिंग में मेहमानों को लजीज पकवान परोसे जाएंगे

परिणीति की शादी के सारे फंक्शन्स उदयपुर के एक होटल में हो रहे हैं

परिणीति के वेडिंग वेन्यू में डाइट फूड से लेकर पंजाबी जाएके का ख्याल रखा गया है

पंजाबी खाने की डिशेज तैयार की जाएंगी वहीं राजस्थानी फूड के स्टॉल्स भी लगेंगे

तो वहीं विदेशी खाना जैसे फ्रेंच और इटैलियन फूड भी रखा गया है

परिणीति और राघव की शादी के वेन्यू पर कड़े इंतजाम हैं

सिक्योरिटी ऐसी है कि कोई भी बिना इजाजत के इस वेन्यू पर कदम नहीं रख सकता

बता दें परिणीति और राघव 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

परिणीति और राघव के प्रीवेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए हैं

परिणीति और राघव की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है

अब सब परिणीति को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं