अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरा शासक था

उसका सम्राज्य अफगानिस्तान से लेकर उत्तर-मध्य भारत तक फैला था

खिलजी के समय में हिंदुस्तान पर मंगोल आक्रमण भी हुए

भारत पर मंगोलों ने 1297-1306 तक लगातार आक्रमण किए

अलाउद्दीन खिलजी वह सुल्तान था जिसने भारत की रक्षा मंगोलों से की

मंगोलों के हमले से गुस्साए खिलजी ने 8 हजार मंगोलों के सर कटवा दिए थे

मंगोल लड़ाके हड्डियों से बने हथियार का इस्तेमाल करते थे

मंगोल लड़ाके इतना खतरनाक थे कि वह जिंदा आदमी को मिनटों में खा जाते थे

मंगोल मध्य एशिया और पूर्वी एशिया में रहने वाली एक जाती है

भारतीय इतिहास में खिलजी का सबसे बड़ा काम मंगोलों से देश की रक्षा करना था

गलती से भी मंगोल भारत के अंदर घूस आते तो भारत को बर्बाद कर देते

मंगोल जिस देश पर हमला करते वहां की 50 प्रतिशत आबादी को खत्म कर देते थे

पुरुषों को मार महिलाओं को साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते थे

जिससे पूरी जनरेशन ही चेंज हो जाती थी