ट्रेन का नाम उसकी खासियतों को ध्यान में रखकर रखा जाता है

जैसे दो राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाली ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस कहते हैं

ट्रेनों का नाम ट्रेनें जहां से जहां तक जाती हैं उन जगहों के नाम पर भी रखा जाता है

जैसे कोटा-पटना एक्सप्रेस और चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस

इसके साथ ही धार्मिक महत्व की जगह के नाम पर भी रखा जाता है

जैसे वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

बिहार का वैशाली भगवान बुद्ध से जुड़ा है

खास जगह पर स्थित धरोहर के नाम पर भी ट्रेनों का नाम रखा जाता है

100 साल के समय को शताब्दी या सदी कहा जाता है इसलिए इसका नाम शताब्दी है