बॉलीवुड सेलिब्रिटी अलाना पांडे ने हाल में बॉयफ्रेंड आईवोर मैकक्रे से शादी रचाई है

अनन्या की कजिन सिस्टर अलाना लंबे समय आईवोर को डेट कर रही थीं

आईवोर ने बड़े रोमांटिक अंदाज में अलाना को शादी के लिए प्रोपज किया था

दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं

ट्रेंडिंग कपल की तरह दोनों मैचिंट आउटफिट में ट्यूनिंग करते भी दिखते हैं

अलाना और आईवोर को अक्सर लग्जरी वेकेशन पर जाते देखा जाता है

व्हाइट आउटफिट में दोनों किसी जस्ट मैरिड कपल जैसे लग रहे हैं

अलाना इंस्टा पर आईवोर के साथ रोमांटिक फोटोज और वीडियो शेयर करते रहती हैं

हालांकि, दोनों की डेटिंग और अफेयर को लेकर खास जानकारी सामने नहीं आई है

अलाना और आईवोर के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री नजर आती है

दोनों ने अपनी सगाई का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था