रॉकस्टार फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नरगिस फाखरी भी नजर आईं थीं

नरगिस फाखरी ने इस फिल्म से सिनेमा की दुनिया में डेब्यू किया था

नरगिस के अमेरिका से मुंबई आने पर एक्ट्रेस के साथ भयानक हादसा हुआ था

मैशेबल मिडिल ईस्ट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस हादसे का खुलासा किया

शुरुआती दिनों में नरगिस मुंबई में हिल रोड पर एक अपार्टमेंट में रह रहीं थीं

वहां नरगिस को अक्सर 6 फुट 3 इंच लंबे एक भूतिया आदमी का सपना आता था

वह भूतिया आदमी सपने में नरगिस को कब्रिस्तान ले जाता था

कब्रिस्तान ले जाकर नरगिस से मरे हुए लोगों की हड्डियां और मांस खाने के लिए कहता था

इस सपने से डरकर नरगिस रात को 3 बचे उठ जाया करतीं थीं

इस हादसे से डरकर एक्ट्रेस ने अपने फ्लैट को चेंज करने का फैसला किया

एक्ट्रेस ने बताया जब शिफ्टिंग के समय पैकर्स एंड मूवर्स वाले उनके घर आए थे

तब उन लोगों ने बताया कि उन्हें अपार्टमेंट में चिड़िया के 6 मरे हुए बच्चे मिले हैं

ये बातें सुनकर नरगिस हैरान रह गईं और उन्होंने अपना घर शिफ्ट कर लिया