भारत में छोटा हो या बड़ा हर किसी में होता है पतंग उड़ाने का क्रेज



रक्षाबंधन और मकर संक्रांति पर जमकर होती है पतंगबाजी



लेकिन क्या आप जानते हैं कि पतंग उड़ाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है?



एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहर हर उड़ाने वाली चीज के लिए लाइसेंस जरूरी



गुब्बारे उड़ाने के लिए भी लाइसेंस आवश्यक



ऐसा न करने पर दो साल की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगना संभव



2008 में कानून में बदलाव कर सजा और जुर्माने को बढ़ाया गया था



लाइसेंस के बिना पतंग उड़ाना माना जा सकता है गैरकानूनी



पतंग उड़ाने के लिए कुछ राज्यों में लोकल पुलिस स्टेशन से लाइसेंस लिया जा सकता है