गर्मी के मौसम सभी लोग फलों को बड़े चाव से खाते हैं

खास करके उन फल जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती है

ऐसे में आइए बताते हैं कि तरबूज लगाने का सही समय कौनसा है

तरबूज की बुआई जनवरी माह में शुरू होती है

जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बुआई मार्च और अप्रैल में होती है

बुवाई के 2 से 3 महीनों बाद इसकी कटाई होती है

तरबूज को गर्म मौसम और धूप की जरूरत होती है

इसकी बुवाई के लिए काली मिट्टी बेस्ट मानी जाती है

तरबूज में कई तरह के विटामिन व पोषक तत्व पाए जाते है

तरबूज सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है