आम का पौधा गुठली से तैयार किया जाता है

इस पौधे पर 4 से 5 साल में जाकर कलम बांधा जाता है

कलम आम की किस्म को तैयार करने के लिए बांधा जाता है

कलम बांधने के बाद ये पौधा 5 से 6 साल में फल देने लगता है

हालांकि, इस दौरान पेड़ पर किसी भी तरह का प्राकृतिक प्रकोप न पड़े

इस तरह से एक आम का पेड़ 12-13 साल में जाकर तैयार होता है

यानी 12 से 13 में जाकर आम का पेड़ आम देने लगता है

खाद-पानी सही से किया जाए तो आम का पेड़ हर साल फसल देता है

आम के पेड़ को बिल्कुल दरख्त बनने में 15-16 साल लगते हैं

15-16 साल में जाकर एक आम का पेड़ कुंटलों आम देने लगता है

Thanks for Reading. UP NEXT

पीएम किसान निधि की अगली किस्त कब आएगी?

View next story