गमले में कैसे उगा सकते हैं ​टमाटर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

सबसे पहले पर्याप्त आकार का गमला लें और इसे ऐसी जगह पर रखें जहां अच्छी धूप आती हो

Image Source: pexels

जिससे इसे पूरे दिन की धूप मिल सकें ताकि पौधा हमेशा हरा-भरा रहे और अच्छी तरह से ग्रोथ भी करें

Image Source: pexels

गमला कम से कम 8 से 10 घंटे धूप में रहे यह इस पौधे के लिए अच्छा होता है

Image Source: pexels

पौधा ठीक से बढ़े इसके लिए गमले में पर्याप्त मिट्टी जरुर होनी चाहिए

Image Source: pexels

टमाटर के पौधे को उगाने के लिए आप घर में मौजूद टमाटर से बीज निकाल सकते हैं या फिर नर्सरी से खरीद सकते हैं

Image Source: pexels

गमले में मिट्टी डालने के बाद, टमाटर के बीज डालें फिर उन्हें मिट्टी में 2-3 इंच अंदर तक दबा दें और पानी डालें

Image Source: pexels

कुछ समय बाद इसमें बीज अंकुरित दिखने लगेंगे

Image Source: pexels

ऐसे में टमाटर के पौधे को हफ़्ते में दो या तीन बार पानी दें और पौधे की छंटाई करते रहें

Image Source: pexels

दो से तीन महीने में आपके गमले में लगे हुए पौधे से टमाटर आने लगेंगे

Image Source: pexels