रसोई में इस्तेमाल होने वाले कई मसालों में से एक काली मिर्च भी है

इसके इस्तेमाल से सब्जी का स्वाद लाजवाब हो जाता है

काली मिर्च का उपयोग खासकर सब्जी-पुलाव और नॉन वेज के लिए किया जाता है

आइए जानते हैं कि काली मिर्च के पौधे को घर में कैसे लगाया जा सकता है

पौधे को लगाने के लिए बीज का सही होना जरूरी होता है

बीज भंडार में काली मिर्च के पौधे के बीज आसानी से मिल जाते हैं

पौधा लगाने के लिए मिट्टी को एक से दो दिन तक धूप में अच्छे से सुखा लें

इसके बाद मिट्टी को गमले के अंदर अच्छी तरह भर लें

बीज को मिट्टी के एक से दो इंच तक गहरा दबाएं

गमले में एक मग पानी डालकर छोड़ दें