घर के गमले में कैसे उगाएं पिज्जा टॉपिंग वाली हर्ब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अक्सर पिज्जा खाने के शौकीन लोगों को टॉपिंग के साथ खाने में मजा आता है

Image Source: pexels

लेकिन कुछ लोग बिना टॉपिंग के ही पिज्जा खा लेते हैं

Image Source: pexels

क्या आप जानते हैं कि घर के गमले में भी पिज्जा की टॉपिंग वाली हर्ब कैसे उगा सकते हैं

Image Source: pexels

इसके लिए सबसे पहले आप 8-10 इंच के गमले में बगीचे की मिट्टी, बालू, गोबर की खाद मिलाकर डालें

Image Source: pexels

वैसे तो ऑरेगैनो के बीज आप नर्सरी या ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं

Image Source: pexels

ऑरेगैनो के बीज बहुत बारीक होते हैं तो इन्हें गमले पर ऊपर से छिड़क दें, ध्यान दें कि इन्हें आप मिट्टी में दबाएं न

Image Source: pexels

ऑरेगैनो को उगाने के लिए ऐसी जगह रखें जहां लगभग 5-6 घंटे की धूप रहती हो

Image Source: pexels

इसे कम पानी दे, हफ्ते में 2 या 3 बार ही काफी है, इसकी मिट्टी को हमेशा नम रहने दें लेकिन ज्यादा गीला न करें

Image Source: pexels

जब ऑरेगैनो का पौधा 4-6 इंच लंबा हो जाए तो उसकी हल्का सा तोड़ दें, इससे नए पत्ते निकलते रहेंगे

Image Source: pexels

लगभग 2 महीने के बाद आप ऑरेगैनो की पत्तियां तोड़कर या फिर उसका पाउडर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं

Image Source: pexels