कीवी तो आप सबने खाया ही होगा

कीवी सेहत के लिए लाभदायक फ्रूट है

जानिए इसे घर में कैसे उगा सकते है

घर पर कीवी लगाने के लिए आपको सबसे पहले

एक गमला लेना होगा, इसमें छेद होना चाहिए ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल सकें

कीवी को उगाने के लिए अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है

इसका पौधा लगाने के लिए बीज या एक छोटा पौधा लें सकते हैं

इस पौधे को बढ़ने के लिए सही समय पर खाद मिलाएं

इस पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप और छाया जरूर दिखाएं

कीवी के पौधे को फल देने में 2-3 साल लग जाते हैं